कबीरदास का सिर्फ एक दोह आपको बना सकता है जीवन में सफल | Success Mantra


Success Mantra | अगर आप समय रहते है अपने कार्य को पूरा करने का पूर्ण प्रयास करते हैं, तो आप भी दुनिया के सफल (Success Mantra) लोगों में शामिल हो सकते हैं।


सफल (Success Mantra) होने की चाह अपने जीवन में सभी को होती है और सभी अपने जीवन में सफलता को पाना चाहते हैं, लेकिन सभी व्यक्ति सफल नहीं हो पाते । इसका क्या कारण होता हैं ? क्या सफल होने वाला व्यक्ति ज्यादा प्रतिभावशाली होता है ? या ये सब बाते कह कर हम सिर्फ अपनी कमियों को छुपाते हैं ? समय के सही सदुउपयोग के साथ कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सफलता को पा सकता है।
हम सभी ने कभी ना कभी अपने जीवन में कबीर दास जी का दोह “काल करे सो आज कर, आज करै सो अब | पल में परलय होयगी, बहुरी करेगा कब” || जरूर पढ़ा होगा । पर क्या आप इस दोहे का मतलब जानते हैं। क्या आप जानते हैं कबीर दास जी इस दोहे से हमें क्या समाझा रहें हैं, अगर नहीं तो आज यहां आप जानेंगें, कैसे इस दोहे में आपके सफल होने का राज छिपा हुआ है।

Success Mantra Success tips value of time in hindi

आईये पहले दोहे का अर्थ जानते हैं, फिर ये जानते हैं कि कैसे ये दोहा आपको अपने जीवन में सफल बना सकता हैं।

“काल करे सो आज कर, आज करै सो अब | पल में परलय होयगी, बहुरी करेगा कब” || इस दोहे के अर्थ की अगर हम बात करें तो इसका मतलब होता है कि “किसी भी काम को कल पर ना टालें, कल किसने देखा हैं। इसलिए जो काम आपको जिस वक्त मिले उसे उसी वक्त खत्म करें।”


इसे भी पढ़े- जीतने के लिए, लोग क्या कहेंगे इस भय को त्याग दो | What will People Say


आईये अब जानते हैं किस तरह से इस दोहे में आपके सफल होने का राज छिपा हुआ है।

अगर हमें अपने जीवन में सफल होना हैं तो हमें अपने समय को अपने जीवन में सबसे महत्पूर्ण समझना चाहिए । क्योंकि एक जो समय बीत जाता है, वो समय लौट कर कभी आपके जीवन में दोबारा नहीं आता है, चाहे आप उसके लिए अथक प्रयास ही क्यों ना कर लें। अगर जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय के महत्व को समझे और उसका सदुउपयोग करें। अगर आप सोच रहें की अपना ज्यादा खाने, सोने और सोशल मिडिया पर बीता कर सफल हो सकते हैं तो ये भवना अपने दिल से निकाल दें। क्योंकि आप बहुत जल्दी उन लोगों में शामिल होने वाले हैं जो सफलता को किस्मत मानकर अपनी गलतियों को अपनी ही नजरों में छुपाते हैं। सफलता सिर्फ कहने मात्रा से प्राप्त नहीं होता है। इसके लिए आपको अपना समय उस कार्य में लगाना होता है, जिस कार्य में आप सफलता पाना चाहते हैं।  अगर आप समय रहते है अपने कार्य को पूरा करने का पूर्ण प्रयास करते हैं, तो आप भी दुनिया के सफल लोगों में शामिल हो सकते हैं।

2 thoughts on “कबीरदास का सिर्फ एक दोह आपको बना सकता है जीवन में सफल | Success Mantra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *