आलोचना अच्छी होती है या बुरी । Alochana

अगर कोई आपकी आलोचना (Alochana) आपके सामने करता है तो वो आलोचना आपके लिए अच्छी होती है क्योंकि वो व्यक्ति आपके सामने आपकी आलोचना (Alochana) करके,अपनी आलोचना द्वारा आपको अपनी गलतियां सही करके आगे बढंने का रास्ता बता देता है।


आलोचना (Alochana) एक ऐसा शब्द है जिससे सभी परिचित है, लेकिन इसकी धारणा सब में अलग- अलग है। ज्यादातर व्यक्ति आलोचना को बुरा मानते हैं, ऐसा मनाना सही भी है और गलता भी। अब आप सोच रहें होगे की ये गलत कैसे है ये तो हम जानते हैं, परन्तु ये सही कैसे हैं ये हम नहीं जानते है?

alochana-achi-hoti-hei-yea-buri

आलोचना (Alochana) हर व्यक्ति के जीवन का ऐसा शब्द है जिससे वो अछुता नहीं रह पाता है, और कहीं ना कहीं हर व्यक्ति अपने जीवन का कीमति समय आलोचना करने यह किसी के द्वारा किये गये आलोचना के विचार में बिता देता है। अब सवाल ये उठता है कि आलोचना में अपना समय गंवाना कहां तक सही है?

आलोचना (Alochana) किसी के भी जीवन का आधार नहीं बन सकती, लेकिन आलोचना किसी के जीवन को परिवर्ती  अवश्य कर सकती है। आलोचना के कारण आपके जीवन में आया परिवर्तन इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसके बारे में किस तरह से विचार करते हैं? ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आलोचना करना गलत है। हम सभी को बचपन में नैतिक शिक्षा में ये सिखाया जाता है कि दूसरों की आलोचना करने से हमें हमेशा बचना चाहिए, लेकिन ये नहीं बताया जाता कि जब कोई आप की आलोचना करें तो क्या करना चाहिए। आईये आज यहां जानते है कि अगर कोई आप की आलोचना करें तो क्या करना चाहिए?


इसे भी पढ़ेहमारे साथ वही होता है जो हम सोचते हैं


अक्सर आलोचक (Alochana) आपके सामने आलोचना नहीं करता है और आपकी आलोचना आपके सामने ना हो तो उसके बारे में आप  विचार भी नहीं करते हैं। लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति आप की आलोचना आपके सामने करता है तो उस व्यक्ति को अपना सच्चा मित्र समझना चाहिए। हां, उस व्यक्ति द्वारा आपके सामने आप की आलोचना करना, आपको बुरा लग सकता है या ये भी हो सकता है आप उस व्यक्ति को फिर पसंद ना करें। लेकिन क्या ऐसा करना सही होगा। किसी के आलोचना करने पर बुरा लगना, हर व्यक्ति कि ये साधारण भावना है। लेकिन अगर आप बुरा लगने के बाद भी अपने आलोचक की बातों पर विचार करते हैं और अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करते है तो ये आपको एक असाधारण व्यक्ति बना सकता है। और आप जिस लक्ष्य को पाना चाहते हैं, उस लक्ष्य को पाने में आपके द्वारा हो रही गलतियों को सही करके आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में आपकी मदद कर सकता है। अब आप स्वंय विचार करें आलोचना अच्छी होती है या बुरी?

अगर कोई आपकी आलोचना आपके सामने करता है तो इस प्रकार की आलोचना आपके लिए अच्छी होती है क्योंकि वो व्यक्ति आपके सामने आपकी आलोचना करके,अपनी आलोचना द्वारा आपको अपनी गलतियां सही करके आगे बढंने का रास्ता बता देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *