जीतने के लिए, लोग क्या कहेंगे इस भय को त्याग दो | What will People Say


जीतने के लिए, लोग क्या कहेंगे (What will People Say) इस भय को त्याग दो अगर आप अपनी इच्छा से अपना लक्ष्य तय करते वक्त ये सोचते हैं कि लोग क्या कहेंगे (What will People Say) तो मत सोचिए।


अपने जीवन में सभी व्यक्ति जीतना चाहते हैं पर सभी जीतते नहीं ऐसा क्यों? क्या जो जीतते है वो खास होते है? ऐसे बहुत सारे सवाल है जिनका जवाब हम जानना चाहते है। आईये विचार करतें हैं इन सवालों पर, क्या जीतने वाले खास होते हैं या हम भी उन्ही की तरह होते हैं।
क्या आपने कभी जीतने वाले व्यक्ति से बात किया है, अगर नहीं तो आपकी नजर में जो भी ऐसा व्यक्ति हो, उनसे जरूर बात करें। उनसे उनके अनुभवों को जानें समझे और फिर तय करें की उन्होंने अपने लक्ष्य को कैसे पाया है।

why think about, What will People Say
अगर आप अपने लक्ष्य को पान चाहते है तो पहले आप उसे तय करें, फिर उस पर काम करें। ये बाते हम सब जानते हैं और इसके बारे में हमें सभी बताते भी हैं, पर क्या हम जो चाहते है उसको अपना लक्ष्य हम बना पाते हैं? शायद बहुत सारे लोगों का जवाब होगा नहीं, क्योंकि ज्यादातर व्यक्ति किसी ना किसी बात से डर कर वो काम नहीं करते जो वो सच में करना चाहते हैं और जीवनभर उस काम को करने में अपनी ऊर्जा गवां देते हैं जो उन्हें पसंद नहीं होता। इतना होने पर भी चाहें तो उस व्यक्ति को उस में कामयाबी नहीं मिलती या फिर कामयाबी मिल जाए तो उसका उस कार्य में मन नहीं लगता।
अगर आप जीवन में कामयाब होना चाहते हैं तो अपना लक्ष्य अपनी रूची से तय करें बिना इस बात के भय के की लोग क्या कहेंगे। अगर आप अपनी इच्छा से अपना लक्ष्य तय करते वक्त ये सोचते हैं कि लोग क्या कहेंगे (What will People Say) तो मत सोचिए। क्योंकि आप जिन लोगों के बारे में सोच रहे हैं वो उस गिरगिट के समान हैं जो मौक और परिस्थिती देखते ही अपना रंग बदल लेते हैं। इसलिए आप अपने लक्ष्य का चुनाव करते वक्त बस अपनी रूची पर विचार करें ना की लोगों पर। क्योंकि अपने लक्ष्य को पाने के लिए कार्य आपको करना है ना कि लोगों को। और अगर आप ये सोचते है कि, आप अपनी रूची का कार्य करते है तो लोग बातें बनायेंगे तो आप इस बात को हमेशा याद रखें अगर आप लोगों की बातों से बचने के लिए अपनी रूची के कार्य का त्याग करते हैं, तब भी लोग बाते बनायेंगे, आपके असफल होने के बाद। और शायद, आप उस समय उनकी बातों का जवाब भी ना दे पायें, क्योंकि लोगों की बातों के डर से आपने ही दूसरे के द्वारा तय किये लक्ष्य को अपना लक्ष्य बनाया था। इसलिए अगर आप जीतना चाहते हैं तो लोग क्या कहेंगे इस बात के भय को अपने दिल से पूरी तरह से निकाल कर अपने लक्ष्य का चुनाव करें और उसके लिए कार्य करें। अगर आप ऐसा करते है तो सही चुनाव और पूरी मेहनत के साथ, आप भी खास लोगों में शामिल हो सकते है, जो कामयाब होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *