खुद को इस तरह से रखें पॉजिटिव

खुद को पॉजिटिव कैसे रखें | khud ko positive kaise rakhe

पॉजिटिव थिंकिंग (Positive Thinking) से रास्ते की मुश्किलें हल हों या न हों, मन का तनाव जरूर खत्म हो जाता है। रिसर्च के अनुसार, सकारात्मक सोचने वालों की उम्र भी अधिक होती है। कुल मिलाकर सकारात्मक सोच ‘हैप्पी लांग लाइफ’ की कुंजी है। जॉब के लिए भी जब आप जाते हैं तो आपके पॉजिटिव एटीट्यूड (Positive Attitude) को नोट किया जाता है।

इन बातों का ध्यान रखें-

फ्रेंड सर्कल (Friend Circle)- आप कोशिश करें की पॉजिटिव थिंकिंग वाले लोगों के साथ रहें। यह बहुत जरूरी है आप के आस-पास के लोग सकारात्मक सोच वाले हों।

दयालुता (Kindness)- इसकी शुरुआत भी आप अपने आप से करें। खुद के प्रति दयालु रहें आपकी सोच पॉजिटिव हो जाएगी। फिर अपने आसपास के लोगों को जानिए कि किसे आपकी भावनात्मक या सामाजिक जरूरत है? सबको दया की दृष्टि से देखना शुरू कीजिए आपके मन में खुद ब खुद कोमल भाव आने लगेगें।


इसे भी पढ़े: हमारे साथ वही होता है जो हम सोचते हैं।


विश्वास (Faith)- खुद पर हमेशा विश्वास रखें। आपका विश्वास आपको दिशा देगा। सबसे ज्यादा जरूरी है स्वयं पर विश्वास। फिर ईश्वर पर विश्वास रखें कि वे आपके साथ कभी कुछ बुरा नहीं करेंगे बल्कि जो आपकी प्रगति के लिए बेहतर होगा वही प्रयोग आपके साथ भगवान करेगा।

प्रेरणा (Inspirations)- जिस व्यक्ति का काम अच्छा लगे उससे प्रेरणा लें। अखबार के अलावा किताबें पढ़ने की आदत डालें। हर किसी में अच्छी बातें तलाशें और जिनसे आप प्रभावित हों व जो समाज हित में हो उसे अपने जीवन में अपनाएं।

स्माइल (Smile)- सबसे अधिक जरूरी है एक प्यारी-सी, मीठी-सी स्माइल। आपका मुस्कुराना दूसरों से पहले आपको तनावमुक्त करता है। मुस्कान सोच में बदलाव लाती है।

khud ko positive kaise rakhe


इसे भी पढ़े: सुख और दुःख | Happiness & Sadness


रिलैक्स रहें (Be Relax)- दिन भर में पचासों ऐसे कारण सामने आते है जिनसे खीज होती है, स्वस्थ रहने के लिए बेहतर है कि यह खीज आपके साथ क्षण भर ही रहे। तुरंत नियंत्रण पाने की कोशिश करें। खुद को परेशानी से तुरंत दूर करना ही सेहत के लिए बेहतर है।

ध्यान बांटे(Tuned Out)- जो बात आपको ज्यादा परेशान कर रही है उससे अपना ध्यान हटा कर उन बातों की तरफ रूख कीजिए जो आपको अच्छी लगती है। जैसे ऑफिस में काम के बीच थोड़ी देर के लिए ब्रेक ले कर गानें सुनें या कुछ ऐसा करें जो आप को पसंद हो।

ये कुछ ऐसी साधारण सी लगने वाली बातें हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी लाइफ में हमेशा खुश रह सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *