Motivational Dude, Prerak Dost | प्रेरक दोस्त का क्या मतलब होता है

Motivational Dude, Prerak Dost | Motivational Dude हम अकसर इसके बारे में सुनते हैं, पर समझ नहीं पाते की इसका मतलब क्या होता है। चालिए आज आसान भाषा में आपको समझते हैं motivational dude का मतलब। motivational dude का हिन्दी में अर्थ होता है, (Prerak Dost) प्रेरक दोस्त।

Motivational Dude, Prerak Dost

Motivational Dude, Prerak Dost | प्रेरक दोस्त, मतलब एक ऐसा दोस्त जो हमें हमेशा प्रेरण दे। ना सिर्फ जीवन जीने की बल्कि हम अपने जीवन में खुश कैसे रह सकते हैं इसकी भी।

जरूरी नहीं की आपका Prerak Dost | प्रेरक दोस्त, आपके साथ रहने वाल कोई व्यक्ति ही हो या ऐसा भी नहीं की आपका Prerak Dost आप से दूर रहता हो । जो भी व्यक्ति जिसे पढकर ,सुनकर, या जिसके साथ समय बिता कर आप खुदको Positive महसूस करते है या आपमें Positive ऊर्जा का संचार होता है, तो वह व्यक्ति आप Motivational Dude, Prerak Dost होता है।

ये जरूरी नहीं की आपका प्रेरक दोस्त कोई व्यक्ति ही बने, कोई अच्छी पुस्तक भी आपकी प्रेरक दोस्त बन सकती है। ऐसे भी विद्वा लोगों ने कहा है, किताबे हमारी सबसे अच्छी दोस्त हो सकती हैं।

जो भी व्यक्ति या वस्तु आपके जीवन में आपके लक्ष्य को पाने में या आपके जीवन में आपको खुश रखने में मदद कर सकती है वो आपकी प्रेरक दोस्त बन सकती है।


Also Read:- जीतने के लिए, लोग क्या कहेंगे इस भय को त्याग दो | What will People Say


अगर आप अपने लिए किसी प्रेरक दोस्त को ढूंढ रहे है तो इस बात का ध्यान रखें की आपको किस काम से खुशी या संतुष्टी मिलती है। या किसके साथ होने से आपको अच्छा लगता है या आप Positive महसूस करते है। हो सकता है आपका ये प्रेरक दोस्त आपका कोई पसंदीदा काम हो सकता है जैसे गाने सुनना, खेलना, या डांस करना आदि। या फिर कोई ऐसा काम भी आपका प्रेरक दोस्त हो सकता है जिसे लोगों के सामने करने से आप डरते हो ये सोच कर की लोग क्या कहेंगे।

लोगा क्या कहेंगे ये सोच कर डरना छोङ दे आप और जो भी आपका प्रेरक दोस्त हो आप हमेशा उसे अपने साथ रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *