Life Motivational Hindi Poem | जीवन कब एक जैसा रहता है

इस कविता में Life के बदलते स्वरूप के बारे में कहा गया है। इस कविता के शीर्षक “कभी कम तो कभी अधिक रहता है जीवन कब एक जैसा रहता है” के अनुसार जीवन में कभी एकरूपता नहीं होता है। Life में समय चाहे अच्छा हो या बुरा हमें हार नहीं मानना चाहिए।


इसे भी पढ़े: खुद को इस तरह से रखें पॉजिटिव


जीवन कब एक जैसा रहता है

समय कब एक जैसा रहता है
आज कुछ और तो कल कुछ और रहता है
अच्छा वक्त कब हमेशा हमारा होकर रहता है
और बुरा वक्त कब अटल रहता है
जीवन है, पल-पल, हर पल,
वक्त के साथ बदलता रहता है
कभी कम तो कभी अधिक रहता है
जीवन कब एक जैसा रहता है

आज है तो गुरूर मत करना
कल नहीं होगा तो शर्म मत करना
हाथ है अपने, तो कर्म भी अपना करना
भूखे पेट से थोङी देर सब्र भी करना
मांगने पर कोई मदद कर दे,
तो धन्यावाद जरूर करना
ना दे तो कोई गलत बात ना करना
कभी कम तो कभी अधिक रहता है
जीवन कब एक जैसा रहता है

डरना मत अंधेरा बहुत गहरा है
थोङी देर और सब्र रखना,
गहरे अंधेरे के बाद होता उजाला है
जीवन अंधकार में नहीं जब तक,
जब तक मन में उजाला है
कभी कम तो कभी अधिक रहता है
जीवन कब एक जैसा रहता है

-nisha nik “ख्याति”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *