Life Motivation in hindi | जीवन में हमेशा विकल्प होता है

 Life always has choices | Life Motivation in hindi | जीवन में हमेशा विकल्प होता है

आप अपने जीवन (Life) में जब तक फिर से प्रयास करने का विकल्प खुला रखते हैं, तब तक आप जीवन (Life) से कभी हार नहीं सकते। ये ऐसा विकल्प है जो सदा आपके पास होता है, जिसे कोई भी आपसे छीन नहीं सकता।

हम सभी के पास (Life) जीवन में हमेशा विकल्प (choices) होता है कि हम किसका चुनाव करते है और क्यों। अगर कोई व्यक्ति खुद से ये कहता है कि उसके समक्ष कोई विकल्प (choices) ही नहीं था तो वो खुद से और दूसरों से झूठ कहता है। लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि वो झूठ क्यों कहता है। क्या उसका विकल्प (choices) गलत होता है जो उसने अपने जीवन में चुना है या वो उसे पूरा नहीं कर पाता इसलिए वो उसे गलत लगता है। आईये आज इन्हीं बातों पर विचार करते हैं।

अगर कभी आप अपनी मनोस्थिति से ऊपर उठकर अपने (Life) जीवन का विश्लेषण करने का प्रयास करते है तो आप समझ सकते है कि वर्तमान में जो आप है भूत में आपके चुनाव का परिणाम हैं। हो सकता है कि जो परिणाम आपके समक्ष हो आप उसे स्वीकार ना करें ? या ये भी हो सकता है कि आप अपने परिणाम से खुश हो ? अब सवाल ये है कि ये पता कैसे चलेगा कि वर्तमान (Present) में आप अपने परिणाम से खुश है या दुखी। ये आपके भूत (past) के विकल्प के चुनाव पर निर्भर करता है। चलिए एक उदाहरण से समझते है-

दो मित्र है जो की एक ही कक्षा में पढ़ते है और समान रूप से लगभग दोनों के कक्षा में परिणाम समान होते है। लेकिन एक मित्र का मन समाज के बारे में जानने पढ़ने में अधिक लगता है तो दूसरे मित्र का मन विज्ञान में अधिक लगता है। दंसवी की परिक्षा के बाद दोनों के ही परिणाम लगभग समान ही होते है और दोनों के ही माता-पिता ये चाहते है कि आगे वे विज्ञान की पढ़ाई करें। और दोनों ऐसा ही करते है।
तो अब आप को क्या लगता भविष्य में किसे अपने परिणाम से खुशी का अनुभव होगा और किसे दुख का ?

आप ऊपर बताये उदाहरण से समझ सकते है कि अगर आप ने भूत (past) में जो की आप का वर्तमान (Present) था उसमें कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जो आपकी रूची के विरूध है तो भविष्य (Future) में जो की आप का वर्तमान (Present) होगा उसमें मिलने वाले परिणामों से

आपको दुख होने की सम्भावना अधिक हो सकती है।

Also Read:-Ishvar | ईश्वर अच्छे है, क्या ईश्वर की मदद पाने के लिए ये जताना जरूरी है?


अगर ऊपर दिये उदाहरण कि ही बात करें तो जिस बच्चे को विज्ञान पसंद नहीं था फिर भी उसने अपने माता-पिता या किसी अन्य कराण से उस विषय का चुनाव किया। उसके पास विकल्प था कि वो अपने माता-पिता को अपनी रूची के बारे में बता सकते, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और शायद भविष्य (Future) जो कि उसका वर्तमान (Present) होगा उसमें उसे अपने परिणाम से खुशी ना मिले।

ये तो बस आप सभी के समझने के लिए एक छोटा सा उदाहरण मात्रा था। लेकिन हम में से ज्यादातर व्यक्ति अपने विकल्प (choices) का चुनाव करते वक्त ये विचार करते हैं कि लोग क्या सोचेंगे ? दूसरे कहते हैं इसमें सफल होना मुश्किल है ? क्या ये करके हम भविष्य (Future) में खुश रह सकते हैं ? ऐसे बहुत से सवाल है जो हम अपने विकल्प (choices) का चुनाव करते समय सोचते हैं।

पर क्या हम अपने विकल्प (choices) का चुनाव करते समय ये विचार करते हैं कि हमें क्या पसंद है ? मैं किसी कार्य को क्यों करना चाहता हूं? क्या मैं जो कर रहा हूं उस में मेरी रूची है? अगर आप अपने विकल्प (choices) का चुनाव करते समय इन प्रश्नों पर विचार करते है और अगर आप को खुद से इनका उत्तर मिलता है तो भविष्य में आपको अपने परिणामों से खुशी मिलने की सम्भवना बढ़ जाती है।
असफल होने के बाद भी जीवन में हमेशा विकल्प होता है


Also Read:-Period And Superstitions | मासिक धर्म और उस से जुङे अंधविश्वास


कई बार हम अपनी असफलता से इतने हार जाते हैं कि हम ये विचार करने लगते हैं की अब हमारे पास जीवन में कुछ बचा ही नहीं ? अब हमारे पास जीवन जीने के लिए कोई आधार शेष नहीं ?

असफलता के कारण कई बार हम अपनी मनोस्थिति को इतना खराब कर लेते हैं कि हम अपने जीवन (Life) में जीने की सारी सम्भावनाओं को ही खो बैठते है। लेकिन जिस वक्त आप अपनी असफलता के कारण जीवन की सभी सम्भावनाओं को खत्म कर देते हैं उस समय भी आपके पास जीवन में कुछ अच्छा और बेहतर करने के विकल्प (choices) खुले रहते हैं बस उस वक्त जरूरत होती है तो आपको अपने मनोस्थिति को सम्भालने की।

जीवन (Life) में कोई भी असफतला इतनी बङी नहीं होती जिसपे सफलता प्राप्त ना किया जा सके, बस उस वक्त जो समझने की जरूरत है वो ये कि आप असफल हुए है, आपने अपने सभी विकल्पों को नहीं खोया है। आपके पास अभी एक विकल्प (choices) शेष  है और वो विकल्प  है (choices) फिर प्रयास करने का।

आप अपने जीवन (Life) में जब तक फिर से प्रयास करने का विकल्प खुला रखते हैं, तब तक आप जीवन (Life) से कभी हार नहीं सकते। ये ऐसा विकल्प है जो सदा आपके पास होता है, जिसे कोई भी आपसे छीन नहीं सकता।


Also Read:-Stress Relief Hindi Quotes | चिंता दूर करने के लिए प्रेरक कथन


फिर से प्रयास करने के विकल्प (choices) के साथ सदा जीत की सम्भवना बनी रहती है। यह असफलता पे जीत पाने का महामंत्र है अगर आप इसे अपने जीवन (Life) में धारण करते है तो सदा जीवन में सफल होने के विकल्प खुले रहते हैं।

-Nisha Nik “ख्याति”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *