कबीर की साखियाँ | kabir ki sakhiyan Class-VIII, Chapter-9 (CBSE/NCERT)


kabir ki sakhiyan | कबीर की साखियाँ , कबीर दास जी की रचनाएं है। कबीर दास की रचनाएँ (kabir ki sakhiyan) कबीर ग्रंथावली में संग्रहीत है।


कबीर की साखियाँ, कबीर दास जी की रचनाएं है। संत कबीर दास का जन्म सन् 1400 के आसपास वाराणसी में हुआ। ज्ञानी और संतों के साथ रहकर कबीर ने दीक्षा और ज्ञान प्राप्त किया। वह धार्मिक कर्मकांडों से परे थे। उनका मानना था कि परमात्मा एक है, इसलिए वे हर धर्म की आलोचना और प्रशंसा करते थे। उन्होने अपने अतिंम क्षण मगहर में व्यतीत किएं। कबीर दास की रचनाएँ कबीर ग्रंथावली में संग्रहीत है।

कविता- कबीर की साखियाँ, भावार्थ सहित

जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान।
मेल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान।।1।।

भावार्थ- कबीर की साखी की इन पंक्तियों में कवि कहते हैं कि हमें कभी भी सज्जन इंसान की जाति पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि हमें तो उसके गुणों के आधार पर उसका सम्मान करना चाहिए। जैसे, तलवार की कीमत म्यान नहीं, बल्कि तलवार की धार में छिपी होतो है।


यह भी पढ़े:-सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला” की प्रसिद्ध काव्य पंक्तियाँ |Suryakant Tripathi “Nirala” Ki Prashidh Kavita


आवत गारी एक है, उलटत होइ अनेक।
कह कबीर नहिं उलटिए,वही एक की एक।।2।।

भावार्थ– प्रस्तुत साखी में कबीरदास जी कहते हैं कि किसी के अपशब्दों का जवाब कभी भी अपशब्दों से मत दो। इससे वो अपशब्द बढ़ने के बजाय घटते-घटते ख़त्म हो जाएंगे।

माला तो कर में फिरै, जीभि फिरै मुख माँहि।
मनुवाँ तो दहुँ दिसि फिरै, यह तौ सुमिरन नाहिं।।3।।

भावार्थ– प्रस्तुत दोहे में कबीर जी कहते हैं कि अगर आपका मन प्रभु की भक्ति में नहीं लगता है, तो फिर हाथ में माला लेकर घूमना, मुख से प्रभु का नाम लेना बेकार है। अगर प्रभु को पाना है, तो हमें एकाग्र होकर उनकी भक्ति करनी होगी।

कबीर घास न नींदिए, जो पाऊँ तलि होइ।
उड़ि पड़ै जब आँखि मैं, खरी दुहेली होइ।।4।।

भावार्थ– प्रस्तुत दोहे में कबीर जी कहते हैं कि हमें कभी भी किसी को छोटा समझकर उसका निरादर नहीं करना चाहिए। जैसे, घास को छोटा समझ कर हर वक़्त दबाना नहीं चाहिए क्योंकि अगर इसका एक तिनका भी आंख में चला जाए, तो हमें बहुत पीड़ा होती है।


यह भी पढ़े:-शब्द किसे कहते हैं और इसके क्या प्रकार है


जग में बैरी कोइ नहीं, जो मन सीतल होय।
या आपा को डारि दे, दया करै सब कोय।।5।।

भावार्थ– प्रस्तुत साखी में कबीर जी कहते हैं कि जिस मनुष्य का मन शांत होता है, दुनिया में उसका कोई शत्रु नहीं हो सकता है। यदि दुनिया का हर मनुष्य स्वार्थ, क्रोध जैसी भावनाओं का त्याग कर दे, ओ वो दयालु और महान बन सकता है।

One thought on “कबीर की साखियाँ | kabir ki sakhiyan Class-VIII, Chapter-9 (CBSE/NCERT)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *