Mother’s Day Hindi Quotes | मातृत्व दिवस हिन्दी न्यू कोट्स

Mother’s Day Dedicated Hindi Quotes आप सभी पाठक को समर्पित है. माँ एक ऐसी जननी  है जो हमें सदा खुश देखना चाहती है भले ही खुद दुखों के भार से दबी हो.

 

एक महल के भीतर भी वह सुरक्षा नहीं जो मां के आंचल में हैं ।

 

डर कितना भी बड़ा क्यों ना हो, मां के साथ रहने पर वह हमेशा छोटा ही लगता है ।

 

मां की उंगली पकड़ कर चलने पर कभी खोने का डर नहीं लगा।

 

हम सभी के जीवन की सबसे बड़ी गुरु, मां होती है
जो हमें जीवन देने से लेकर जीवन जीने की कला सिखाती है।


इसे भी पढे़– Mother Day Special Hindi Poetry | Fankaaar


एक मां का प्यार ही है जो सबको मिलता है, बिना लायक – नालायक की कसौटी पर।

 

मातृत्व :- यहीं से दुनिया के सभी प्रेम की शुरुवात है।

 

वह सबसे मजबूत योद्धा है
वह सबसे दयाशील है
वह सबसे अच्छी गुरु है
वह सब की जननी है, वह मां है।

एक पुरुष दिन के कुछ पल आराम कर सकता है
एक स्त्री जिस दिन से मां बनती है, हर एक पल काम पर रहती है।

 

एक बच्चा जो जीवन में सबसे मीठा शब्द सुनता है,
वह अपने मां की पुकार, जो सिर्फ उसके लिए होती है।

 

मातृत्व को किसी भाषा से परिभाषित नहीं किया जा सकता
यह अमूक है, ब्रह्मांड का सबसे सात्विक प्रेम है
जिसकी तुलना ईश्वर के साथ भी नहीं की जा सकती।

 

एक मां जब अपने बच्चे को डांटती है
अपनी आंखों के कोने में एक आंसू को छुपाकर
अपने बच्चे को जीवन का महत्वपूर्ण सीख वह सिखलाती है

 

एक मां जब अपने बच्चे पर कठोर होती है
अपने मन की नर्मी को चेहरे पर छिपाकर
अपने बच्चे को जीवन का अनुशासन वह सिखलाती है।

 

एक मां जब अपने बच्चे को बहलाती है
कुछ ना कर पाने की विफलता को अपनी बातों से छुपाकर
अपने बच्चे को खुश करने की कोशिश में लग जाती हैं।

 

एक मां बीमार हो कर जब झलाती हैं
अपने बच्चे की देखभाल ना कर पाने की मजबूरी को छिपाकर
अपने साथी पर चिल्लाती हैं।

One thought on “Mother’s Day Hindi Quotes | मातृत्व दिवस हिन्दी न्यू कोट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *