Value of Time | success tips | समय का महत्व

Value of Time | success tips | समय का महत्व

बीता हुआ समय कभी दुबारा नहीं मिलाता, इसलिए हम सभी को समय के महत्व (Value of Time) को समझना चाहिए ।
दुनिया में हर चीज की किमात आज लोगों ने तय कर दी है लेकिन आज भी जिसकी कीमत कोई नहीं लगा पाया है वो समय है।
दुनिया में केवल समय ही एक ऐसी चीज है जो सभी के लिए समान मूल्यवान है। अमीर और गरीब अपनी–अपनी औकात के अनुसार मंहगी और स्सती घङी खरीद कर पहन सकता है लेकिन वो समय को किमत में नहीं बांध सकता है।

Value of Time | success tips

Value of Time | समय की कीमत सभी के लिए समान है 

कोई व्यक्ति घङी कितनी भी मंहगी पहन ले या फिर ना पहने कोई फर्क नहीं पङता क्योंकि समय समान रूप से सब के लिए चलता है। समय (Time) कभी किसी एक व्यक्ति के कहने से ना रूकता है और ना ही चलता है, इसलिए कभी ये सोच कर समय व्यर्थ ना करें की आप का समय आयेगा।

समय सब के लिए आता है

समय (Time) हर पल सब के लिए आता है, वो कभी किसी एक का होकर नहीं आता है और ना वो किसी को कह कर आता है। अगर आप समय की प्रतिक्षा ये सोचकर कर रहे हैं कि अभी आप का समय नहीं आया तो सच जानिए कभी आपका समय नहीं आएगा। लेकिन आप हर पल को अपना समय मान कर काम करते है तो एक समय जरूर आपके सफलता का कारण बनेंगा।


Also Read:- Success Starts with Dream | सपनों से होकर निकलता है सफलता का रास्ता


बीते हुए समय के बारे में सोच कर समय ना खराब करें

ज्यादातर लोग हर मायाने में बस अपना समय (Time) खराब करते हैं । पहले ये सोचकर की ना जाने हमारा समय (Time) कब आयागा और फिर उस समय के चले जाने के बाद ये सोचकर की हमने अपना समय बेकार के इंतजार में खराब कर दिया।

अगर आप अपना कुछ समय बर्बाद कर चुके हैं तो उसे अपनी गलती समझे और दूबारा उस गलती को कभी न दोहराने का फैसला करें। अगर आप अपने बर्बाद किये हुए समय के बारे सोचते हैं कि कैसे आपने अपना समय बर्बाद किया है तो आप दूबारा वही गलती करते हैं और बार –बार आप अपने जीवन में उस गलती को दोहराते रहते हैं।


Also Read:- कबीरदास का सिर्फ एक दोह आपको बना सकता है जीवन में सफल | Success Mantra


हमेशा सही समय होता है

जिस समय भी आपके मन में किसी नये कार्य को करने के बारे में विचार आये वही समय सही हो जाता है।
अगर आप अपने जीवन में किसी कार्य को करने के बारे में सोचकर सही समय (Right Time) का विचार करते हैं तो वो सही समय आप के जीवन में फिर कभी नहीं आयेगा। फिर कभी नहीं आयेगा का अर्थ है की जिस वक्त आप किसी कार्य को करने के बारे में सोच रहे होते हैं वही समय सबसे सही होता है उस कार्य को करने के लिए, लेकिन अगर आप उस समय को फिर कभी पर टाल देते हैं तो जीवन भर आपको सोचे हुए कार्य के लिए सही समय का इंतजार करना पङ सकता है।

किसी भी कार्य के शुरूआत में देर नहीं होता

अगर आपने बुढापे में पढने का फैसला किया है तो आप कर सकते हैं। आप किसी भी उम्र में हो किसी भी परिस्थिति में हो अगर आप किसी कार्य की शुरूआत करना चाहते हैं तो कर सकते हैं उसके लिए कभी भी देर नहीं होता है।
किसी भी कार्य को करने में देरी जब होती है जब आप सिर्फ सोच कर छोङ देते है। उस कार्य पर सोचने में तो समय व्यर्थ ( Time Waste) करते हैं लेकिन उसकी शुरूआत नहीं करते हैं तो वहां आप देर करते हैं।

आप किसी भी उम्र में किसी भी कार्य की शुरूआत करें। किसी कार्य की शुरूआत के लिए कभी देर नहीं होता है।


Also Read:- Time Management | कैसे करें अपने समय का प्रबंधन


हर पल को जिये

समय (Time) को घंटे, दिन या साल में गुजारने के बारे में ना सोचे। समय (Time)को हर पल में जिये क्योंकि समय हर पल नया होता है, हर पल गुजरता है और गुजरा समय आपका भूत बन जाता है। (Value of Time)जब समय का एक पल भी आपको वापिस नहीं मिल सकता तो आप उस पल को छोटा क्यों समझते हैं। हो सकता है आपके एक पल की हंसी किसी का जीवन हो, ये भी हो सकता है आपके जीवन का एक पल आपके जीत के लिए जरूरी हो।

-Nisha Nik “ख्याति”

One thought on “Value of Time | success tips | समय का महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *