Success Starts with Dream | सपनों से होकर निकलता है सफलता का रास्ता
Success Starts with Dream | सपनों से होकर निकलता है सफलता का रास्ता
Success Starts with Dream | (Dream) सपनें और लक्ष्य (Aim) में बहुत ही थोङ अंतर होता है और जो व्यक्ति इस अंतर को समझ लेता है वो अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर लेता है।
व्यक्ति जो अपने जीवन में करना चाहता है या जो बनाना चाहता है, उसकी मानसिक रूप से कल्पना कर लेना सपना कहलाता है। लेकिन जब वही सपना (Dream) व्यक्ति के जीवन में प्राप्त करना अवश्क हो जाता है तो वो सिर्फ एक सपना ना रह कर व्यक्ति का लक्ष्य (Aim) बन जाता है।
अब ये आप पर निर्भर (Dependent) करता है कि आप किसी सपने को देखकर भूल जाते हैं या उसे प्रतिदिन देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए प्रयास करते हैं।
Success Starts with Dream | अपनी कल्पना को सपनें में जीवित करें
अगर आप अपने जीवन में कुछ पाना चाहते है तो पहले अपनी कल्पना को अपने सपने (Dream) में जीवित करें। उस चीज के पाने की खुशी को महसूस करें। अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो निश्चित ही आप अपने काल्पनिक सुख को वास्तव में परिवर्तित करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे और आप अपनी पूरी मेहनत (Hard Work) के साथ एक दिन अपनी कल्पना को वास्तविक कर लेंगे।
Success Starts with Dream | सपनें ना देखने वाला सबसे गरीब होता है
अगर आप को लगता है कि जिसके पास धन नहीं वो व्यक्ति सबसे गरीब होता है तो आप गलत सोच रहे हैं। दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति वो है जो अपने जीवन में कभी कोई सपना नहीं देखता है।
मेहनत (Hard Work) करके अपने जीवन में धन कोई भी अर्जीत कर सकता है, लेकिन जीवन में कुछ बङा वही करता है जो सपनें (Dream) देखता हैं।
Also Read:- कबीरदास का सिर्फ एक दोह आपको बना सकता है जीवन में सफल | Success Mantra
अगर आपने अपने वर्तमान स्थिति को बदलने और उसे बेहतर करने का सपना नहीं देखते हैं तो वास्तव में आप एक गरीब व्यक्ति हैं।
Sapne ko pura karne ke lei pahle sapne dekhe | सपनों को पूरा करने के लिए पहले सपने देखें
हर व्यक्ति का सपना अगल हो सकता है। हर व्यक्ति अपने जीवन में दूसरे से अगल सपना देख सकता है। किस व्यक्ति का क्या सपना (Dream) हो, ये उसका अपना निर्णय होता है। क्या पता वो एक व्यक्ति अपने जीवन में अच्छा शिक्षाक बनाना चाहता हो या कोई व्यक्ति अच्छा विचार बनाना चाहता हो या हो सकता है कि कोई व्यक्ति अपने जीवन में एक बङा अमीर आदमी बनाना चाहता हो।
सभी व्यक्ति के सपने अलग –अलग हो सकते हैं लेकिन जो सभी व्यक्तियों में समानता है वो ये कि सभी व्यक्ति को अपने सपने (Dream) को पूरा करने के लिए पहले उन्हें देखने की अवश्कता है।
phle sapne dekhe fir unke lei kam kare | पहले सपने देखें फिर उनके लिए काम करें
डॉ. कलाम ने बहुत अच्छी बात कही है हम सभी के लिए-
सपने वो नहीं जो सो कर देखे जाते हैं, सपने तो वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते हैं।
जैसा की ऊपर आपको बताया गया है-
सपनें (Dream) और लक्ष्य में बहुत ही थोङ अंतर होता है और जो व्यक्ति इस अंतर को समझ लेता है वो अपने जीवन में सफलता (Success) को प्राप्त कर लेता है।
जीवन में कुछ पाने के लिए सपने देखना जरूरी है, लेकिन सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होता जबतक आप अपने उस सपने को अपने जीवन का लक्ष्य (Aim) बनाकर उसके लिए पूरी मेहनत (Hard Work) नहीं करते हैं।
Also Read:- Time Management | कैसे करें अपने समय का प्रबंधन
अगर आपको अपने जीवन में कुछ पान है तो पहले उसे आपको अपनी कल्पना में पूर्ण करना होगा जो की आपका सपना हैं, उसके बाद उसे अपने जीवन का लक्ष्य (Aim) बनाकर उसे पाने के लिए मेहनत (Hard Work) करना होगा।
जब आपका सपना, आपका लक्ष्य (Aim) और आपकी मेहनत (Hard Work) एक ही दिशा में कार्य करते हैं तो आप सफलता (Success) को जल्द ही प्राप्त कर लेते हैं।
Okat Se Bade Sapne Nahi Apane Sapane Dekhe | औकात से बङे सपने नहीं अपने सपने देखें
सपने आपके औकात से बङे हैं या छोटे ये हमेशा दूसरों की सोच होती है। आप क्या करना चाहते हैं? क्या बनाना चाहते हैं? क्या पाने में आप की अपनी खुशी है ? इसका निर्णय आप करते हैं । सपनों को औकत के अनुसार नहीं अपने मस्तिष्क, मन और आत्म के समांजस्य से मिलने वाली खुशी के अनुसार चुनाव करें ।
हमेशा याद रखें औकात आपको दूसरों से प्रेरणा लेने के लिए मजबूर करता है और आपका मस्तिष्क, मन और आत्म का समांजस्य आपको ऐसे लक्ष्य के लिए तैयार करता है जो आपको दूसरों की प्रेरणा बनाता हैं।
जब आप फैसला खुद करते हैं तो उसे पूरा करने का जूनुन भी आपके खुद का होता । वो किसी के साथ देने या ना देने पर निर्भर नहीं करता है।
Apane Sapne Ko Is Tarah Pura Kare | अपने सपनों को इस तरह पूरा करें
हमेशा इस बात का ध्यान रखें की हर दिन अलग –अलग सपनें (Dream) देखने से सपना पूरा नहीं होता है, बल्कि हर दिन एक ही सपना देखने से सपना (Dream) पूरा होता है।
Also Read:- जीतने के लिए, लोग क्या कहेंगे इस भय को त्याग दो | What will People Say
आप अपने जीवन में जो भी पाने का सपना देखते हैं, उसे खुद को बार –बार याद दिलाएं। उसे पूरा करने के लिए खुद को हर रोज प्रेरित करें। हर रोज अपने सपने (Dream) के लिए काम करें। हर रोज खुद को बातएं की आज आप ने अपने सपने को पूरा करने के लिए क्या किया है। खुद से ही सवाल करें और अगर जबाव ना मिले तो खुद पे गुस्सा भी करें की आज आप ने अपने सपने के लिए क्यों कुछ नहीं किया। अपने सपने को पूरा करने के लिए लगातार काम करते रहें।