सर्वनाम किसे कहते है और इसके कितने भेद है | What is a pronoun and how many types are there?
सर्वनाम किसे कहते है (What is a pronoun and how many types are there?)
• संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं. यथा- मैं, वह, तुम, वे आदि।
सर्वनाम के 6 भेद हैं-
1. पुरुषवाचक सर्वनाम
हिंदी तथा अन्य भाषाओं में 3 पुरुष स्वीकार किये गए हैं- उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष व अन्य पुरुष। इन तीनों के लिये हिंदी में निम्नलिखित सर्वनाम प्रचलित हैं-
पुरुष एकवचन बहुवचन
उत्तम पुरुष मैं हम
मध्यम पुरुष तू तुम
अन्य पुरुष वह वे
2. निजवाचक सर्वनाम
जो सर्वनाम उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष या अन्य पुरुष के संबंध में अपनेपन का बोध कराते हैं, वे निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं, जैसे- “यह मेरा अपना काम है” वाक्य में ‘अपना’ निजवाचक सर्वनाम है। ‘अपना’, ‘अपनी’, ‘अपने लिये’, ‘अपने आप का’ जैसी शब्दावली का प्रयोग निजवाचक सर्वनाम में प्रायः किया जाता है।
3. निश्चयवाचक सर्वनाम
ये सर्वनाम किसी संज्ञा की निश्चयात्मकता को व्यक्त करते हैं। ये प्रायः अकारांत (यह, वह) होते हैं परन्तु इनमें प्रायः ईकारांत होने की गहरी प्रवृत्ति विद्यमान होती है, जैसे- यही, वही, यहीं, वहीं इत्यादि।
4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
ये सर्वनाम संज्ञा पद की अनिश्चितता को व्यक्त करते हैं, जैसे “कोई है” वाक्य में ‘कोई’ पद। ‘कभी’ और ‘कहीं’ भी अनिश्चयवाचक सर्वनामों की तरह प्रयुक्त होते हैं।
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
ये वे सर्वनाम हैं जो किसी वस्तु या व्यक्ति के संबंध में प्रश्नवाचकता को व्यक्त करते हैं, जैसे- “राम कहाँ गया” में ‘कहाँ’ प्रश्नवाचक सर्वनाम है, जो कि “राम अयोध्या गया” की व्यक्तिवाचक संज्ञा ‘अयोध्या’ के स्थान पर प्रयुक्त हुआ है।
6. संबंधवाचक सर्वनाम
इस सर्वनाम का प्रयोग प्रायः मिश्र वाक्यों में होता है जहाँ एक से अधिक वाक्यों के संबंध जोड़ने के लिये इनकी आवश्यकता पड़ती है। उदाहरण के लिये, “जो पढ़ेगा, वह सफल होगा” वाक्य में ‘जो’ तथा ‘वह’ संबंधवाचक सर्वनाम हैं।
Veery sooin this wweb page will be famous amid alll blogging annd site-building
visitors, due to it’s good articles