personal development के लिए इन aspects का ध्यान रखें
दोस्तों हम सभी व्यक्ति अपने आप में personal development करना चाहते हैं और हम से बहुत से लोगों का सवाल होगा How can improve personal development? आईये आज Janshruti.com पे इसके बारे में बात करते हैं।
What are the 5 aspects of personal development? दोस्तो आईये आज कुछ ऐसे aspects को जानते हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप आसानी से अपना personal development कर सकते हैं।
aspects of personal development
आईये नीचे जानते हैं, personal development के लिए कौन -कौन से 5 aspects होने चाहिए ।
दूसरों की बुराई के मजे लेने में समय ना खराब करें
काफी लोग कहते हैं कि हम किसी की बुराई नहीं करते। हां ये एक अच्छी आदत है कि आप किसी की बुराई नहीं करते लेकिन क्या इतना काफी आपके personal development के लिए ? नहीं सिर्फ किसी की बुराई करने से ही आपको नहीं बचना चाहिए बल्कि अगर आपके सामने किसी की बुराई करी जा रही है तो उसमें interest लेने और enjoy करने से भी आपको बचना चाहिए। अगर आप दूसरों की बुराई में interest लेते हैं तो आप अपने अंदर negativity को attract करते हैं जो कि आपके personal development के लिए सही नहीं हैं।
अगर आपके सामने किसी की बुराई हो रही हो तो उसे enjoy करने की बजाय आपको वहां से चले जाना चाहिए। अगर वहां से आपका जाना सम्भव नहीं है तो आपको शांत हो एक तरफ हो जाना चाहिए। ऐसा करने से भी समाने वाले को समझ आ जायेगा की आप उनकी बातों में interested नहीं हैं।
अपने आपको दूसरों से compare ना करें
अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं आपको उसके अनुसार खुद को तैयार करना चाहिए ना कि ये सोच कर अपना समय गवान चाहिए की सामने वाला क्या कर रहा या मैं उसकी तरह नहीं हूं।
आपको अपने लक्ष्य के अनुसार खुद को compare करना चाहिए और उसी के अनुसार खुद में बदलाव करके खुद को तैयार करना चाहिए ना की खुद को किसी और से compare करने में अपना समय बर्बाद करना चाहिए।
Also Read:-Ishvar | ईश्वर अच्छे है, क्या ईश्वर की मदद पाने के लिए ये जताना जरूरी है?
अगर आप किसी और से अपनी compare करते हैं तो वो आपके दुखों का कारण बन सकता है साथ ही आप अपने जीवन में जो करना चाहते उस लक्ष्य से भी ऐसा करना आपको भटका सकता है।
आप खुद को दूसरो से compare करने के लिए नहीं खुद में improve के लिए तैयार करें। ऐसा करने से आप अपने personal development की तरफ एक और कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
दूसरो पर depend ना करें
अगर आपको किसी कार्य में अपने दोस्त की या किसी और कि मदद की जरूरत पङती है तो उसकी मदद लें ,लेकिन उनके मदद ना करने पर भी आप अपने कार्य को रोके नहीं बल्कि उसे पूरा करने के लिए अपना best करें और उसे on time पूरा करने की कोशिश करें ।
अगर आप अपने कार्य को समय से पूरा करने के लिए अपना पूरा प्रयास करते हैं तो धीरे-धीरे आपका confidence बढ़ता है और आप बङे-बङे challenges लेने और उन्हें पार करने के लिए खुद को तैयार पाते हैं।
हमेशा इस बात का ध्यान रखें personal development के रास्ते में दूसरों पर depend रहनें की आदत आपके लिए ऐसा पत्थर है जिसे जल्द से जल्द हटाना जरूरी है नहीं तो समय के साथ आप इसे अपनी आदत बना लेते हैं।
Past के बारे में सोच कर अफ़सोस ना करें
ज्यादातर लोगों की आदत होती है, अपने Past के बारे में सोच – सोच कर अफ़सोस करते रहना लेकिन ऐसा करते समय लोग इस बात को भूल जाते है की Past को बदला नहीं जा सकता है। Past के बारे में सोचते रहना ना सिर्फ आपके तनाव को बढ़ सकता है बल्कि आपके present के कामों को भी नुकसान पहुचांता है और साथ ही present में भी Past की गलतियों के होने की सम्भावना को बढ़ा देता हैं।
Past में हुई गलतियों के बारे में सोचते रहने से आपके अंदर दुख बढ़ता जाता है और एक समय ऐसा आता है जब आप उससे निकलना चाहते है पर निकल नहीं पाते क्योंकि आपने अपने दिमगा में Past को इस तरह से जगह दे देते हैं कि आप कुछ और सोच ही नहीं पाते हैं।
जो आप चाहते हैं उस पर अपना focus रखें
आप अपने जीवन में क्या चाहते हैं, उसके बारे में खुद को बार –बार बतायें । हो सकेतो उसे अपनी डायरी में नोट करें की आप अपने जीवन में किस लक्ष्य को पान चाहते हैं।
Also Read:- Life Motivation in hindi | जीवन में हमेशा विकल्प होता है
प्राकृति का एक नियम है कि जिस चीज पे हमारा सारा फोकस होता है प्राकृति भी उसे पाने में हमारी मदद करती हैं। इसलिए सबसे पहले अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाये उसे बाद उसी पर अपना focus रख कर अपने सभी कार्य करें।
Life में focus का होना personal development का एक सबसे important part है।
Pingback: वन के मार्ग में | van ke marg mein Class-VI, Chapter-16 (CBSE/NCERT)