गुस्से के समय चुप रहना आपके रिश्ते को टूटने से बचा सकता है | Save Your Relationship


गुस्से के समय चुप रहना आपके रिश्ते (Save Your Relationship) के लिए अमृत के समान हो सकता है जो आपके रिश्ते को हमेशा जीवित रख सकता है(Save Your Relationship)।


किसके रिश्ते में लङाईयां नहीं होती है, सवाल ये नहीं है। लङाईयों के बाद भी रिश्ते में प्यार कैसे बना रहे सवाल ये है। जहां प्यार होता है वहां तकरार और झगङे भी होते हैं, पर कई बार ये झगङे इतने बङे हो जाते हैं कि आपके रिश्ते की टूटने की वजह बन जाते हैं। ज्यादातर हमने देखा है गुस्से में बिना सोचे समझे बोलना, रिश्ते की टूटने की सम्भावनाओं को बढा देते हैं। यहीं वजह है कि गुस्से में हमें चुप रहना चाहिए। क्योंकि गुस्से में कही गई बात सामने वाले के लिए जहर के समान कार्य करती हैं, गुस्से में कही गई बात आपके रिश्ते को खत्म कर सकता है।

 save your relationship from breaking up


इसे भी पढे़- मां के गर्भ में शिशु कैसे सांस लेता है | Baby in mother’s womb


कोई भी रिश्ता आपसी सम्मान पर टीका होता है। किसी भी रिश्ते में प्यार, तकरार बहुत ही आम बात है या ये कहें की ये रिश्ते को मजेदार भी बनाती है।

सबसे पहली बात हमें ये समझने की आवश्कता है कि कोई भी रिश्ता झगङे की वजह से नहीं टूटता। ज्यादातर रिश्तों के टूटने का कारण झगङे के समय एक दूसरे के सम्मान को भूलना है। अकसर जब हम गुस्से में होते हैं तो अपने पार्टनर को वो सब कह देते हैं जो हमें नहीं कहना चाहिए या जो बाते उनके सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है। हमें ये बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि गुस्से में कही गई बात किसी के भी दिल को ज्यादा दुखी कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हम गुस्से के समय अपने आप पर कंट्रोल रखे और गुस्से में गलती से भी अपने पार्टनर को ऐसी बात ना कह दे जो आपके रिश्ते की टूटने की वजह बन जाये।

जब भी आप को लगे आप के बीच झगङा ज्यादा बढ़ गया है तो चुप हो कर आपने पार्टनर के सामाने से दूर हट जाये। गुस्से में अपने पार्टनर को कुछ भी ना कहें। उनका गुस्सा शांत होने तक उन्हें उनका स्पेश दें। ऐसा करने से झगङे के ज्यादा बढ़ने की सम्भावनाओं को आप कम कर देते हैं। साथ ही आप अपने अपने स्पेश के साथ अपनी गलतियों को समझते है और उन्हें सही करने की कोशिश भी करते हैं।

2 thoughts on “गुस्से के समय चुप रहना आपके रिश्ते को टूटने से बचा सकता है | Save Your Relationship

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *