कैसे करें फीमेल कंडोम का इस्तेमाल, क्या है इसके फायदे और नुकसान
कैसे करें फीमेल कंडोम का इस्तेमाल, क्या है इसके फायदे और नुकसान
दुनियाभर में पुरुष कंडोम बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन वहीं, फीमेल कंडोम को लोकप्रियता नहीं मिला पाई है जो असल में होनी चाहिए। पुरुष कंडोम को लिंग के ऊपर पहना जाता है जबकि फीमेल कंडोम योनि के अंदर लगाया जाता है। फीमेल कंडोम से जुड़े महिलाओं के मन में ऐसे कई सवाल होते हैं, जिसे अक्सर वे पूछने में कतराती हैं। देखा गया है कि खुद महिलाएं ही इसका इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे किसी प्रकार का कोई खतरा न हो जाए। आइए जानते हैं फीमेल कंडोम का उपयोग कैसे करा जाता है।
कैसे करें फीमेल कंडोम का उपयोग
कंडोम खरीदने के बाद रैपर खोलें और इसे बाहर निकालें। इसमें एक छोटी और एक बड़ी दो रिंग लगी होती है। छोटी रिंग को नजदीक लाकर दबाएं और योनि के अंदर डालें। बड़ी रिंग वेजाइना की ओपनिंग को कवर करने का काम करती है। इंटरकोर्स करते समय ध्यान रखें कि लिंग फीमेल कंडोम के अंदर ही जाए ना कि कंडोम के आसपास। सेक्स के बाद बड़ी रिंग को खींचकर कंडोम को योनि से बाहर निकालें। कंडोम में गांठ लगाकर पेपर में लपेटकर कूड़ेदान में डाल दें।
फीमेल कंडोम के इस्तेमाल से फायदे
फीमेल कंडोम के इस्तेमाल से नुकसान
Janshruti & Team | nisha nik”ख्याति”