मेरे देश में सब अच्छा-अच्छा है

मेरे देश में सब अच्छा-अच्छा है

मेरे देश में सब अच्छा-अच्छा है

नेताओं की बङी-बङी रैलियाँ

भीङ में उनके भाषण,

सब अच्छा-अच्छा है

उनके बङे- बङे वादे

धर्म पर बढती राजनीति

बौना होता, रोजगार और शिक्षा पर विचार

सब अच्छा- अच्छा है

बढता हुआ, आरोप- प्रत्यारोप

सोशल मिडिया पर टूटता शब्दों का बांद

पढे- लिखे भी करते है, बेवकूफो वाला काम

सब अच्छा- अच्छा है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *